Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास में दिन रात काम कर रहे हैं ।

0 177

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में बिहार भ्रमण यात्रा के दौरान पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह एवं युवा जदयू के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने देव सूर्य मंदिर का मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

हमीद अख्तर, मुखिया प्रत्याशी, मदनपुर पंचायत

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास में दिन रात काम कर रहे हैं । इनके कार्य की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा होती है। जदयू पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाए जाने के लिए देश के हर राज्य में संगठन को मजबुत किया जा रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह,पूर्व विधायक ललन मांझी,जदयू के वरीय नेता बैजनाथ मेहता,जिला प्रवक्ता अखिलेश चंद्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार वर्मा,सुरेन्द्र प्रसाद,समाज सेवी मुंशी प्रसाद मेहता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.