Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद : वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, पसरा मातम

0 127

 

बिहार नेशन: मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी स्व. तुलसीदास के पुत्र श्यामदेव राम की वज्रपात से मौत हो गई। घटना घटित होते ही आसपास के लोग दौड़े कर उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। श्यामदेव राम की मौत के बाद से परिजनों में गम का माहौल है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे जिला पार्षद शंकर यादव ने बताया कि कृषि कार्य कर रहे श्यामदेव राम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई जो बेहद दुखद: है। उनके दो बेटा और दो बेटी है। वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। श्री यादव ने बताया कि इन कठिन परिस्थियों में पिड़ीत परिवार को ईश्वर शक्ति साहस एवं धैर्य प्रदान करें। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सहायता राशि प्रदान करने की जिला प्रशासन से मांग किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.