Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: औरंगाबाद जिले के मदनपुर से शुरू होगी 7200 करोड़ की पहली ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे

औरंगाबाद जिले के मदनपुर से शुरू होने वाली यह फोरलेन सड़क गया एयरपोर्ट के बगल से होते हुए जीटी रोड को भी कनेक्टिविटी देगी

0 493

 

जे.पी.चन्द्रा की विशेष रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में राज्य का पहला एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद आप राज्य के किसी भी हिस्से से पटना चार घंटे में पहुंच जाएंगे। इसपर तकरीबन 7200 करोड़ रूपये खर्च आएगा जिसकी लंबाई 205 किमी होगी । इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिये औरंगाबाद से पटना के बीच भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसका निर्माण मार्च 2021 तक शुरू होने और करीब 30 महीने में पूरा होने की संभावना है।

उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क से पटना का गया और दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा संपर्क हो जायेगा। साथ ही इसका संपर्क जीटी रोड से भी हो जायेगा। सड़क बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआइ को दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक भारतमाला योजना के तहत बनने वाली इस सड़क में 80 फीसदी ग्रीनफील्ड रखा गया है। ग्रीन फील्ड का अर्थ है कि इस कॉरिडोर में 80 फीसदी नयी सड़क होगी।

बीते दिनों एनएचएआइ की भू-अर्जन समिति की बैठक में इस सड़क को औरंगाबाद से जयनगर तक करीब 271 किमी की लंबाई में बनाने का प्रस्ताव था। समिति ने फिलहाल औरंगाबाद से दरभंगा तक के लिए इस सड़क की मंजूरी दी है।. इसके बाद अगले चरण में इसका विस्तार दरभंगा से जयनगर तक किया जायेगा।

औरंगाबाद जिले के मदनपुर से शुरू होने वाली यह फोरलेन सड़क गया एयरपोर्ट के बगल से होते हुए जीटी रोड को भी कनेक्टिविटी देगी। गया से यह जहानाबाद और नालंदा के बॉर्डर से गुजरते हुए पटना में कच्ची दरगाह आयेगी और वहां से बिदुपुर के बीच बन रहे सिक्स लेन पुल से चकसिकंदर, महुआ के पूरब होते हुए ताजपुर से कल्याणपुर, समस्तीपुर तक जायेगी. वहां से दरभंगा एयरपोर्ट के समीप इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर तक पहुंचेगी।

आपको बता दें कि यह सड़क बिहार के लिये बहुपयोगी साबित होगा । फिलहाल इसके लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य औरंगाबाद से पटना तक के लिये चल रहा है। जो जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा । इसके बाद पहले चरण के तह्त औरंगाबाद से पटना के लिये निर्माण कार्य हेतु टेंडर जारी किया जाएगा । वहीं मार्च 2021 से कार्य शुरू हो जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.