Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में बालू का रेट सभी जिलों के लिये हुआ तय, जानें क्या है रेट

वहीं बात बिहार के अन्य जिलों की करें तो इन जिलों में भी इसी कीमत के अनुसार बालू मिलेगा। बता दें की विभाग ने इस सन्दर्भ में कंट्रोल रुम का नंबर 0612-2215350 और 2215351 जारी किया हैं।

0 375

 

बिहार नेशन: बिहार के लोगों के लिये बड़ी खबर है ।अब बिहार में घर मकान बनाने में लोगों को दिक्कतें नहीं होंगी ।इसे लेकर विभाग द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है और बालू के मूल्य भी तय कर दिया है।


खबर के अनुसार बालू की कीमतों में हो रही वृद्धि हो देखते हुए सरकार ने बालू के दाम अधिकतम 4 हजार रुपये प्रति 100 सीएफटी निर्धारित किया है। कोई भी बालू के विक्रेता इससे अधिक दाम नहीं ले सकता हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की बिहार के पटना में 4027 रुपये 100 सीएफटी बालू के दाम निर्धारित किया गया है। जबकि भोजपुर में 4000 रुपये प्रति सौ सीएफटी तय की गयी है। वहीं रोहतास और औरंगाबाद में 3950 रुपये सीएफटी निर्धारित किया गया हैं।

वहीं बात बिहार के अन्य जिलों की करें तो इन जिलों में भी इसी कीमत के अनुसार बालू मिलेगा। बता दें की विभाग ने इस सन्दर्भ में कंट्रोल रुम का नंबर 0612-2215350 और 2215351 जारी किया हैं। अगर बालू खरीदने या इससे संबंधित कोई परेशानी हैं तो आप कॉल कर सकते हैं।

आपको बता दें की बिहार में अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से जारी है। इसे लेकर सरकार की काफी किरकिरी भी हो रही थी । इन्हीं सब बातों को लेकर सरकार ने अब दर को तय किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.