Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सत्येंद्र नारायण बाबू की जयंती धूमधाम से कॉंग्रेसी नेताओं ने मनाया

0 156

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय में  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंहा का उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी के नेताओं द्वारा  धूमधाम से उनकी जयंती मनाई गई और उनके तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इसकी अध्यक्षता जिले के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने जीवन पर्यन्त सिद्धांतों और मूल्यों की राजनीति की । उनकी छवि निर्विवाद रही है। वे छोटे साहब के नाम से जाने जाते थें । उनका औरंगाबाद जिले के विकास में अमूल्य योगदान है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किये गये जिसमें मगध विश्व विधालय की स्थापना, नवीनगर में घिरसिंडी थर्मल पावर, औरंगाबाद में औद्योगिक प्रांगण की स्थापना एवं उत्तर कोयल नहर के विकास सहित उन्होंने कई कार्य किया ।

कॉंग्रेस नेता संजीव सिंह ने कहा कि आज हमसभी को उनके आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। वहीं इस मौके पर प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, राजेश्वर सिंह, मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.