BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ, कई की हो गई छुट्टी,जानें
मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 43 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ । सोनोवाल, राणे, सिंधिया, पशुपति पारस आदि को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश में मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। इस मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट स्तर के तो वहीं 28 राज्य स्तर के मंत्रियों ने बुधवार को शपथ ली है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 43 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ । सोनोवाल, राणे, सिंधिया, पशुपति पारस आदि को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इस तरह से अब मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या देखी जाए तो 77 पहुंच चुकी है।
आपको बता दें कि इस मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कई बड़े फेरबदल भी किये गये और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत 12 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें की इस नये कैबिनेट में 36 नये चेहरे हैं जबकि 7 मंत्रियों का कद बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया है। वहीं 7 महिलाओं को इस कैबिनेट में जगह दी गई है।
बुधवार की शाम को जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उसमें नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह, जेडीयू), अश्विनी वैश्नव, पशुपति पारस (एलजेपी), किरण रिजीजू, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, भपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक शामिल हैं।
जिन मंत्रियों को प्रमोशन दिया जाएगा उनमें पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी और किरेन रिजिजू का नाम शामिल है।
इससे पहले, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कैबिनेट विस्तार से पहले कुल 12 नेताओं के मंत्री परिषद से इस्तीफों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया।
आपको बता दें की कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी के आवास पर बैठक की गई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद मीनाक्षी लेखी, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रूपाला, नीतीश प्रमाणिक, आरसीपी सिंह, पशुपति पारस, नारायण राणे, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल रहे।
इस कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों का भी ख्याल रखा गया है। यूपी में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है। वहीं बिहार में लोजपा के बागी नेता पशुपति पारस के कैबिनेट में शामिल होंने पर चिराग पासवान ने एतराज जताया है।वहीं बात आ रही है कि पशुपति पारस को जेडीयू कोटे से मंत्री बनाया गया है । जबकि जेडीयू से आरसीपी सिंह को कैबिनेट में जगह दी है।