Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब संसदीय दल के नेता चिराग नहीं चाचा पशुपति पारस हैं,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला दी मान्यता

लोजपा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अब लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान नहीं रहे .

0 195

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लोजपा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अब लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान नहीं रहे . लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पशुपति पारस को इसके लिए मान्यता दे दी है. अब संसदीय दल के नेता पशुपति पारस बन गए हैं. आपको बता दें कि सोमवार को पार्टी के छह में से पांच  सांसदों ने उन्हें अपना नेता चुना था और स्पीकर को पत्र दिया था. इन सभी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की थी कि पशुपति पारस को उनका नेता माना जाय और संसद में भी इसकी मान्यता दी जाय.इससे पहले चिराग पासवान संसदीय दल के नेता थें

.

गौरतलब है कि इससे पहले लोजपा में बग़ावत करने वाले सांसद पशुपति पारस ने कहा था कि पार्टी के 5 सांसद मुझे नेता मान चुके हैं और वे एनडीए में ही रहेंगे. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा था कि वे विकास पुरूष हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी  जिक किया था कि वे जेडीयू में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने यह निर्णय मजबूरी में पार्टी को बचने के लिए लिया है. चिराग को छोड़कर सभी 5 सांसदों की इच्छा थी कि पार्टी को बचाया जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टी को तोड़ा नहीं बल्कि जोड़ने का कार्य किया है. अगर चिराग पासवान पार्टी में रहते हैं तो रहें. उन्होंने कहा कि पार्टी के 99 फीसदी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और समर्थक सभी की इच्छा थी कि हम 2014 में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनें और इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा बने रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.इससे पार्टी को काफी नुक्सान हुआ है.

आपको बता दें कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में लोजपा ने सीएम नीतीश कुमार के जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों से प्रत्याशी उतारा था जिससे जेडीयू को कम से कम 30 सीटों का नुकसान हुआ . लेकिन लोजपा की बुरी तरह हार हुई.  इससे से पार्टी में नाराजगी काहल रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.