BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
66 वीं BPSC मेंस परीक्षा के तारीखों का हुआ एलान,ये है पूरा शेड्यूल
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सामान्य अध्ययन- पेपर 2 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जे.पी चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में बीपीएससी 66वीं मेंस परीक्षा के तारीखों का एलान कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षा 29 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा । बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 29 जुलाई को सामान्य हिंदी परीक्षा और सामान्य अध्ययन – पेपर 1 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सामान्य अध्ययन- पेपर 2 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, वैकल्पिक विषय की परीक्षा 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
आपको बता दें कि बीपीएससी 66वीं भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2020 को शुरू हुई थी। जबकि इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2020 थी। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को हुआ था और इसका रिजल्ट 24 मार्च 2021 को हुआ था।
हालांकि इसकी परीक्षा जून में ही होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था । आपको बता दें की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2,80,882 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 8997 पास हुए। ये 8997 उम्मीदवार मेंस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। बीपीएससी 66 वीं की यह प्रारंभिक परीक्षा 27 दिसंबर, 2020 को 35 जिलों के 887 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
गौरतलब हो कि इस वैकेंसी के तहत कुल 731 पदों पर भर्तियां होनी है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 308 सीटें, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 68 सीटें, ई ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 139 सीटें, ओबीसी फीमेल उम्मीदवारों के लिए 16, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 69 सीटें तय हुई है। वहीं एससी उम्मीदवारों के लिए 125 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 6 सीटों पर भर्तियां होंगी ।
मालूम हो की इस BPSC 66 वीं परीक्षा के तहत तीन विषय होंगे जिसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन विषय से पेपर -1 और पेपर-2 होंगे । वहीं यह परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी ।