Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार के पटना, गया, औरंगाबाद, सहित सभी जिलों के स्कूलों में इस तारीख से मिलेगा मिड डे मिल  

0 190

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है। अब स्कूलों में बच्चों को जल्द ही मिड डे मिल मिलना शुरू हो जाएगा । यह बिहार के पटना, बक्सर, नालंदा सहित सभी जिलों के स्कूलों में 28 फरवरी से मिलेगा । इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

खबर के अनुसार बिहार में फैली कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सालों से राज्य के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल नहीं मिल रहा था। लेकिन अब सरकार ने एकबार फिर से इसे शुरू करने का फैसला लिया हैं और आदेश जारी किये हैं।

मध्याह्न भोजन निदेशक सतीश चन्द्र झा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं। राज्य में 28 फरवरी से पहली से आठवीं कक्षा तक में पढ़ने वाले बच्चों को उनके स्कूल में ही दोपहर का ताजा भोजन पहले की तरह दिया जायेगा।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की लहर के कारण शिक्षण संस्थानों को कई बार बंद किया गया । लेकिन अब बिहार के सभी जिलों में प्रारंभिक विद्यालय शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एकबार फिर से मिड डे मील शुरू करने को कहा हैं। 28 फरवरी से छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.