Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Voter ID Card Address change: इस तरह मिनटों में बदलें अपनी वोटर आईडी कार्ड में घर का पता, ये है आसान तरीका

0 522

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज किसी  भी व्यक्ति का वोटर आईडी कार्ड यानी की पहचान पत्र होती है। लेकिन कई बार लोगों की इसमें कई चीज़ें गलत दर्ज हो जाती है।जैसे- वोटर आईडी कार्ड में फोटो, जन्मतिथि या फिर घर का पता गलत दर्ज हो जाता है। इसका खामियाजा लोगों को बैंक से लेकर ब्लॉक तक या यूँ कहें कि सरकारी से लेकर गैरसरकारी कामों को करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वोटर आईडी कार्ड

लेकिन अगर उसे सही कराना चाहते हैं, तो यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। अब आपको मतदाता पहचान पत्र केंद्र जाने की जरूरत नहीं है।आपको बता दें कि इसे पहली बार 1993 में मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन के कार्यकाल के दौरान पेश किया गया था।

ये है वोटर आईडी में एड्रेस बदलवाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:-

Step 1:  सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर लॉग ऑन करना होगा।

Step 2: यदि आपका इस पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step 3:  रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आराम से इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Step 4 : अब यहां आपको सबसे नीचे Login/Register नजर आएगा। उस पर क्लिक कर दें।

Step 5:  अब अपने एड्रेस में बदलाव करने के लिए Migration to another Place पर क्लिक करें।

Step 6 : यदि आपको खुद के वोटर आईडी कार्ड में पता बदलना है तो Self ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7:  यदि आपको परिवार के सदस्यों के कार्ड में पता बदलना है तो Family ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8 : इसके बाद अब आपके स्क्रीन पर Form 6 खुल जाएगा।

Step 9 : अब आपको फॉर्म में नीचे दी गई जानकारी भरनी होगी, जिसमें अपना नाम, जन्म तिथि, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र, वर्तमान स्थायी पता सहित सभी अनिवार्य विवरण भरते समय अपना वर्तमान एड्रेस भी भर दें।

Step 10 : फॉर्म भरने के बाद पता और उम्र के डाक्युमेंट अपलोड करें।

Step 11: अब आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस सब्मिट समिट करना होगा।

Step 12: थोड़ी देर में वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड वर्तमान पते पर आ जाएगा।

अब आप इस तरह से सभी स्टेप्स को फॉलो करके खुद से भी पता या कोई गलती को सुधार सकते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.