BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
15 साल के बेटे ने 35वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान, लेकिन उसके पहले लिखा…मां मेरे छोटे भाई का रखना ख्याल
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल को दहला देनेवाली घटना सामने आ रही है। जहाँ एक 15 साल के लड़के ने बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से छलांगकर जान दे दी। जब आसपास के लोगों ने यह देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस इसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद जांच में जुटी हुई है कि आखिर किस कारण से बच्चे ने ऐसा कदम उठाया।
बता दें कि, यह घटना हैदराबाद में सोमवार की रात की है। यहां 14 साल के लड़के ने 35वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक बच्चा 10वीं कक्षा का छात्र था। उसके माता-पिता दोनों प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। हाईराइज बिल्डिंग से छलांग लगाने से पहले 14 साल के लड़के ने अपनी मां को मैसेज किया था, जिसमें उसने लिखा कि ‘इस बात का दुख है कि मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है, मेरे छोटे भाई का ख्याल रखना।’
बेटे का मैसेज पढ़ते ही मां घबरा गई। वह तुरंत घर पहुंची तो बेटा घर पर नहीं मिला। काफी ढूंढ़ने की कोशिश की। इसके बाद रात करीब दो बजे लड़के की मां ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपार्टमेंट के दूसरे ब्लॉक में बच्चे का शव पड़ा मिला।
(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है। तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें। आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे। याद रखिए जान है तो जहान है। )