Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर के छकरबंधा जंगल से नक्सलियों के बंकर से 1068 कारतूस बरामद,14 पर प्राथमिकी दर्ज

0 264

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों एवं पुलिस की संयुक्त कारवाई में बड़ी सफलता मिली है। इस सर्च ऑपरेशन की कारवाई में मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल के लडूइया और बांसडीह पहाड़ी पर नक्सलियों के बंकर से 1068 कारतूस बरामद किया गया है।

दूर्गापूजा

बरामद कारतूस आधुनिक हथियार एसएलआर की है। नक्सल अभियान की टीम ने कारतूस के अलावा एस एल आर की 5 मैगजीन, इंसास की 11 मैगजीन और 315 बोर रायफल की 23 मैगजीन बरामद किया है। रायफल की 13 बोल्ट के अलावा 1500 केजी यूरिया, 1000 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, अल्युमिनियम पाउडर 35 केजी, एक स्टील कांटेनर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

दुर्गापूजा

इस बारे में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छकरबंदा जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ कोबरा और एसएससबी के सुरक्षाबलो के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को सर्च आपरेशन चलाया गया।

दुर्गापूजा

सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा बंकर में छिपाकर रखे गए कारतूस समेत अन्य सभी सामान को बरामद किया गया। सर्च आपरेशन को देख नक्सली भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि सामानों की बरामदगी मामले में 14 नक्सलियों के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी की गई है।

दुर्गापूजा

बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन सुरक्षा बलों ने समय रहते उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही जंगली क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाई गई। जिससे नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें भागने को मजबूर होना पड़ा।

दुर्गापूजा

लेकिन सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के द्वारा जंगली इलाकों में छिपाकर रखी गई गोलियां और हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलती रहेगी और उक्त सभी क्षेत्रों को नक्सलियों से मुक्त किया जाएगा।

गौरतलब हो कि औरंगाबाद जिला का मदनपुर थाना क्षेत्र शुरू से ही नक्सलियों का गढ़ रहा है। यहाँ कई बार बड़ी नक्सली हमले हो चुके है। साथ ही कई बार नक्सलियों ने कई को मौत के घाट उतारा है। हालांकि हाल के दिनों में जिले के एसपी की सक्रियता से नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे हैं।

दुर्गापूजा
Leave A Reply

Your email address will not be published.