Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जिला पार्षद शंकर यादव के प्रयास से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी, वार के केशहर नहर में बांध बांधने को मिली स्वीकृति

0 75

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित वार के पास केशहर नहर में बांध बांधने का किसानों का सपना अब जिला पार्षद सदस्य एवं राजद नेता शंकर यादव के प्रयास से जल्द पूरा होगा। अब इस बांध बांधने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। उत्तर कोयल नहर प्रमंडल औरंगाबाद के द्वारा केशहर मध्य सिंचाई योजना के अंतर्गत केशहर दायाँ नहर का पूर्ण स्थापना कार्य एवं केशहर बायाँ नहर के वि0 दु0 1400 से वि0 दु0 33.30 तक पूर्ण स्थापना कार्य कराने की एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला पार्षद शंकर यादव ने बताया कि विगत दिनों महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना हेतु बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से, मैं मिलकर योजना को पूरा कराने का आग्रह किया था। उनके हस्तक्षेप से परियोजना के शहर बाय एवं के शहर दाएं नहर की उड़ाई की निविदा निकल गया है। अब किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा उन्होंने बताया कि उड़ाही नहीं होने से हजारों एकड़ भूमि असिंचित रहते थी।
अब उड़ाही हो जाने से किसानों को काफी लाभ होगा और कई पंचायतों के सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं जिससे सबको लाभ पहुंचेगा।

आगे उन्होंने बताया कि इस साल कम बारिश होने के कारण धान की रोपनी प्रभावित हुई थी। लेकिन अब परियोजना ,केशहर बाय एवं केशहर दाएं नहर की उड़ाई की निविदा निकल गया है। अब किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा और किसान लाभान्वित होंगे।विगत दिनों अपने इलाके के महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना हेतु बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मिलकर योजना को पूरा कराने हेतु आग्रह किया था उनके हस्तक्षेप से आज परियोजना केशहर बाएं एवं केशहर दाएं नहर की उड़ाही की निविदा निकल गया, अब किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगी !

आपको बता दें कि केशहर कैनाल की उड़ाही और जीर्णोद्धार होने से आसपास के कई गांवों के किसानों के जीवन का स्तर में सुधार हो जाएगा। उन्हें जीविका चलाने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वे अपनी खेतों में ही फसलों को उगाकर पैदा कर सकेंगे और उनकी जिंदगी खुशहाल हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.